शनिवार, 25 मई 2013


ये फुर्सत भरे दिन,  आओ तुम्हें बता दूं कि क्या खज़ाना भरा हुआ है तुम्हारे अन्दर  , थोड़ी देर रुको तो सही, ठहरो, फिर वक़्त मिले न मिले, तुमसे बहुत कुछ सीखना बाकी  है, तुम जाओ उससे पहले तुम्हें आखिरी विदा तो दे दूं , क्योंकि कभी तुम्हारे जाने के बाद मैं अपनी नाखून से ज़मीन  को खरोचते हुये ,या तकिये में मुंह छुपा कर , ये मांगूं की काश तुम वापिस लौट आओ। "
आखिर गर्मियों  का वो वक़्त आ ही गया जब बोरियत और आलस्य अपने चरम पर है।  ये बारिश का वो सुहाना मौसम भी नहीं है कि  जब बच्चे “let’s do something crafty" करके अपना समय बिताते है।ये मौसम जब आता है तो अपने साथ एक अजीब सा खालीपन भी ले आता  है, वक़्त मानो काटे ही नहीं कटता  और कुछ भी करने का मन नहीं करता है। घर के दरवाज़े का बार-बार खुलना और बंद होना भी नहीं हो रहा है। ना ही  बार-बार डोरबेल परेशान  कर रही है। दोपहर में घर से बाहर निकलना मानो जैसे जंग पर जाने की तैयारी हो।  और घर मैं रहना उस से भी ज्यादा खतरनाक |
ऐसे में बच्चे या तो टीवी से चिपके रहते हैं या फिर फ्रीज़र में रखी हुई  आइसक्रीम के आखिरी स्कूप के लिए लड़ाई करते है। ऊपर से उनका शिकायतें करते हुए मेरे पास आना  पता नहीं उन्हें क्यूँ लगता है कि उनकी सारी  परेशानियों का हल मेरे ही पास है। तो जब ये खाली वक़्त गुज़र जायेगा तो मैं उनकी इन शिकायतों  को मिस करूंगी | या कभी यूँ भी होगा कि उन्हें अपनी परेशानियों को सुलझाने के लिए मेरी जरूरत ही नहीं  होगी | जब बच्चे शिकायतें करते हैं तो उन्हें पता होता है कि मैं उनकी मदद कर सकूंगी | क्या पता एक दिन उन्हें मेरी मदद की जरूरत भी  नहीं रहेगी | पर आज तो है। और मैं उनकी मदद करती रहूंगी इस बोरियत भरे समय को गुजारने में | और उन्हें पूरा मौका दूँगी शिकायतें करने का | 
आज की व्यस्त जीवन शैली में, लक्ष्यप्राप्ति के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे बच्चों के लिए गर्मियों का ये खाली समय किसी उपहार से कम नहीं है। ये खाली समय न सिर्फ उन्हें अपनी समस्याओं को अपने  तरीके से सुलझाने में मदद करता है बल्कि और नई  रचनात्मक चीज़ों की तरफ रुझान बड़ाने में मदद करता हैं|  ये समय उन्हें उनके अपने सपनो और ख्वाबों में खोये रहने देने का मौका देता है | यही वो वक़्त है जब वे सीखतें हैं कि वे कैसे अपने जीवन में बहुत सी रोचक चीज़ें कर सकते हैं | और बोरियत एक रास्ता है जीवन के बहुत सारे नए रास्तों को जानने का|