रविवार, 25 मई 2014

आईपीएल फ़ीवर गोज़ ऑन


आईपीएल के दिन हैं। पूरा मोहाली आईपीएल के रंग में रंगा हुआ है। मोहाली स्टेडियम घर से बस थोड़ी ही दूर है। रोज स्कूल से लौटते में बच्चे बस की खिड़की से उसे निहारते हैं।  घर आते ही बच्चे मुझसे मैच देखने जाने की जिद करने लगते हैं। यूँ तो मुझे क्रिकेट की एबीसीडी भी समझ नहीं आती लेकिन क्रिकेट के ग्लैमर और फिल्म स्टार्स को देखने की ललक में मेरा भी मन मैच देखने को करने लगता है। वैसे भी मोहाली स्टेडियम के सामने से निकलते वक़्त वहां की टिकट विंडो पर लगी भीड़ को देख कर और स्टेडियम पर लगे हुए सचिन और कपिल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स को देख कर सिर्फ क्रिकेटप्रेमी ही नहीं बाकि लोग भी अंदर जाने को लालायित होने लगते हैं। बच्चों के पापा चूँकि खुद भी क्रिकेट फैन हैं तो हमने भी टिकट्स बुक करा ही लिये।
      बच्चे बहुत खुश हैं। फ़ाइनली आज हम मैच देखने जा रहे हैं। आज मैच कोलकता  नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच है। मैच से ज्यादा हम शाहरुख़ खान को देखने के लिए उत्साहित हैं। ठीक पॉंच बजे हम स्टेडियम पहुँच गये। मेन गेट पर एन्ट्री के लिए लोगो की लम्बी लाइन लगी हुई है। अंदर जाने के लिए लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है। अलग-अलग टीवी चैनलों के कैमरामैनों की भीड़ लगी हुई है। अचानक एक टीवी रिपोर्टर मेरी तरफ माइक बढ़ती हुई पूछती है " हेलो मेम , आर यू हिअर टु सपोर्ट शाहरुख़ खान्स टीम और प्रीती जिंटाज़"?  इस अप्रत्याशित प्रश्न का उत्तर सोचते हुए मैं अचंभित सी कुछ कहती तब तक पति माईक लेकर शाहरुख़ के लिए चियर्स करने लगे। कैमरे की तरफ हाथ हिलाते हुए हम गेट के अंदर की तरफ बढ़े। 
तेज रौशनी से जगमगाते हुए विशाल स्टेडियम को देख कर हम ख़ुशी से फूले नहीं समाए। और उस पर भी सबसे आगे की सीट मिलने पर दिल बाग-बाग हो गया। जोर से म्यूजिक बज रहा था। चीयरलीडर्स चमकीले कपड़ों में झूम रही थीं। थोड़ी ही देर में खिलाडी मैदान पर अभ्यास के लिए आ गये। गांगुली, इरफ़ान और युवी को अपनी आँखों के सामने मस्ती में उछल-कूद करते देख कर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे. । पर जब कुछ देर में पता चला कि शाहरुख़ खान आज नहीं आ रहा तो हमारा सारा जोश ठंडा हो गया । ये बात और है कि प्रीती जिंटा के आने से और टीनएजर्स की तरह उसके उछलने कूदने से हममें फिर से जोश आ गया। और थोड़ी ही देर में दोनों टीमों  ने अपनी-अपनी पोज़िशन  संभाल लीं और मैच शुरू हो गया। देखते ही देखते पूरा स्टेडियम मैच के माहौल में रंग गया। हर कोई अपनी-अपनी टीम के लिए चीयर कर रहा था।