आप की अदालत में कंगना की बेबाक बातें और ऋतिक के साथ उन्हें अपने प्रेम संबंधों पर खुलकर बोलते देखकर हर कोई स्तब्ध है... फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही किसी अभिनेत्री ने अपने व्यक्तिगत जीवन पर इस तरह खुलकर बातचीत की हो ..कंगना की स्पष्टवादिता और हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी ... अन्य छोटे शहरों की लड़कियों की तरह उसे अपनी सफलता की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी... मैं जिस बात को देखकर हैरान हूँ वह ये है कि चाहे श्रीदेवी हो या हेमा मालिनी
. सफलता के चरम पर पहुंचकर भी यह अभिनेत्रियां क्यों अपने पुरुष सहकर्मेियों के हाथों खिलौना बन जातीं हैं और इतना दुख झेलतीं हैं ... कंगना और रितिक के मामले पर अभी भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने में असमर्थ महसूस कर रही हूं ...रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं अभी हाल ही में सुजैन ने पति का पक्ष लेते हुए कहा कि सत्य को प्रमाण की जरुरत नहीं ...यह भी कहा जा रहा है कि यह उनकी फिल्म सिंगल रहने दे का प्रमोशनल स्टंट है.. ठीक फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने जानबूझकर यह सब किया... इस पूरे प्रकरण से एक बात तो सामने आती हैं जिस देश में एक आत्मनिर्भर सशक्त प्रसिद्ध अभिनेत्री मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार हो सकती है वहां आम लड़कियों की तो बात ही क्या है.. आज का यह सीन भूल भी जाएं तो अब से 14 साल पहले जब 16 साल की कंगना बॉलीवुड मैं स्ट्रगल करने के लिए आई थी तब आदित्य पंचोली के द्वारा शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार इस कदर हुई थी कि खिड़की से कूद कर इधर उधर छुप कर रहना पड़ा था ..उसके बाद शेखर सुमन के बेटे आद्धमन सुमन के साथ कंगना की मित्रता रही और शादी की भी खबरें आई लेकिन आद्धमन ने कंगना को आगे बढ़ने के लिए एक सीढ़ी के तौर पर इस्तमाल किया...उसके बाद कंगना का बॅालिवुड के सुपरस्टार के साथ प्रेम परवान चढ़ा ..ऋतिक की इमेज बॉलीवुड में भली सी ही थी... कंगना के साथ अपने प्रेम को उन्होंने कभी नहीं स्वीकारा जिस तरह एक दूसरे पर आरोपों की बारिश हो रही है उसे देख कर लगता है कि रितिक कभी कंगना के लिए गंभीर नहीं थे ..अपने स्टारडम के बूते पर उन्होंने कंगना को आकर्षित किया और फिर छोड़ दिया कंगना के खिलाफ तमाम हथियार इस्तमाल करने के बाद अपनी पत्नी के आंचल में छुप रहे हैं ...अभी कंगना की बयानबाजी के बाद रितिक का रिएक्शन आना बाकी है खैर अब कंगना रितिक के दिए हुए धोखे से उबर चुकी है और पहले से कहीं सशक्त और समझदार नजर आ रही है अपने कैरियर पर फोकस रखे तो वह सफलता की ऊंचाइयों को छू सकती है... !!
. सफलता के चरम पर पहुंचकर भी यह अभिनेत्रियां क्यों अपने पुरुष सहकर्मेियों के हाथों खिलौना बन जातीं हैं और इतना दुख झेलतीं हैं ... कंगना और रितिक के मामले पर अभी भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने में असमर्थ महसूस कर रही हूं ...रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं अभी हाल ही में सुजैन ने पति का पक्ष लेते हुए कहा कि सत्य को प्रमाण की जरुरत नहीं ...यह भी कहा जा रहा है कि यह उनकी फिल्म सिंगल रहने दे का प्रमोशनल स्टंट है.. ठीक फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने जानबूझकर यह सब किया... इस पूरे प्रकरण से एक बात तो सामने आती हैं जिस देश में एक आत्मनिर्भर सशक्त प्रसिद्ध अभिनेत्री मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार हो सकती है वहां आम लड़कियों की तो बात ही क्या है.. आज का यह सीन भूल भी जाएं तो अब से 14 साल पहले जब 16 साल की कंगना बॉलीवुड मैं स्ट्रगल करने के लिए आई थी तब आदित्य पंचोली के द्वारा शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार इस कदर हुई थी कि खिड़की से कूद कर इधर उधर छुप कर रहना पड़ा था ..उसके बाद शेखर सुमन के बेटे आद्धमन सुमन के साथ कंगना की मित्रता रही और शादी की भी खबरें आई लेकिन आद्धमन ने कंगना को आगे बढ़ने के लिए एक सीढ़ी के तौर पर इस्तमाल किया...उसके बाद कंगना का बॅालिवुड के सुपरस्टार के साथ प्रेम परवान चढ़ा ..ऋतिक की इमेज बॉलीवुड में भली सी ही थी... कंगना के साथ अपने प्रेम को उन्होंने कभी नहीं स्वीकारा जिस तरह एक दूसरे पर आरोपों की बारिश हो रही है उसे देख कर लगता है कि रितिक कभी कंगना के लिए गंभीर नहीं थे ..अपने स्टारडम के बूते पर उन्होंने कंगना को आकर्षित किया और फिर छोड़ दिया कंगना के खिलाफ तमाम हथियार इस्तमाल करने के बाद अपनी पत्नी के आंचल में छुप रहे हैं ...अभी कंगना की बयानबाजी के बाद रितिक का रिएक्शन आना बाकी है खैर अब कंगना रितिक के दिए हुए धोखे से उबर चुकी है और पहले से कहीं सशक्त और समझदार नजर आ रही है अपने कैरियर पर फोकस रखे तो वह सफलता की ऊंचाइयों को छू सकती है... !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें