कभी गिद्ध को देखा है? आकाश में हजारों फुट ऊँचा उड़ने की क्षमता, शिकार को दूर से देख लेने वाली तेज़ आँखें । लेकिन उसकी इन सब खूबियों का उपयोग क्या है ? एक शव । उसकी सारी क्षमताओं का उपयोग केवल एक निर्जीव शिकार की खोज करना और अपना पेट भरना। बस केवल यही? बिल्कुल इसी प्रकार हम भी ज्ञानी, बुद्धिजीवी, जाग्रत लेकिन हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है, इंद्रियों की तृप्ति ? हम अपने स्पेस शिपों में बैठ कर ब्रह्मांड में कितना भी ऊपर घूम आएँ लेकिन क्या फायदा? Sense gratification that's all?? इसका मतलब ये सारी जद्दोजहद, ये खोज, ये ज्ञान केवल भौतिक स्तर तक ही सीमित है।और कुछ भी नहीं।(ThingstoPonder#)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें